top of page
Search
alpayuexpress

31 अगस्त तक हर प्रखंड में डोर-टू-डोर कैंपेन कर बनेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड- सीएमओ

31 अगस्त तक हर प्रखंड में डोर-टू-डोर कैंपेन कर बनेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड- सीएमओ


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 3 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक जनपद में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देश दीपक पाल ने बताया कि इस आयुष्मान पखवाड़े में कार्ड बनाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाए जा रहे हैं। आशा वर्कर द्वारा चिन्हित किए गए परिवारों को कैंप में ले जाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।कैंप में पात्र लाभार्थी अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर की फोटो कापी लाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे।उन्होने बताया कि इस विशेष अभियान में बीसीपीएम, डाटा आपरेटर, कोविड आपरेटर, आशा, संगीनी, सीएचओ, पंचायत सहायक सहित अन्य कर्मी मिलकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस विशेष अभियान की मानिटरिंग जनपद स्तर से टीम बनाकर की जा रही है। इस अभियान में नामित किसी भी कर्मचारी के द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह कैंप ग्राम सचिवालय,आयुष्मान वैलनेस सेंटर सहित सभी सीएचसी,पीएचसी पर प्रतिदिन लगाये जा रहे हैं। बता दें कि सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल स्वस्थ प्रदेश-खुशहाल प्रदेश के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों के कार्ड बनावाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख तक की नि:शुल्क चिकित्सकीय इलाज की सुविधा मिलती है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page