करीमुद्दीनपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
72 घण्टे होने के उपरांत अज्ञात शव का!...समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह ने कराया दाह-संस्कार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- करीमुद्दीनपुर थाना अन्तर्गत एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 45 वर्ष का शव मिला। जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर शव को समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह ने कांस्टेबल नवनीत कुमार के सहयोग से मर्चरी रूम में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। शिनाख्त नहीं होने पर एवं 72 घण्टे होने के उपरांत शव को वीरेंद्र सिंह ने कांस्टेबल नवनीत कुमार व होमगार्ड सूर्यभान तिवारी के सहयोग से मर्चरी रूम से पोस्टमॉर्टम हाऊस ले जाकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अति प्राचीन श्मशानघाट पर शुद्ध लकड़ी से जलाकर अन्तिम दाह संस्कार कराया।
Comments