अगस्त बुधवार 19-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
बलरामपुर। सोमवार की देर रात सडक के किनारे खडे एक खराब ट्क में तेज रफतार स्कार्पियों घुस गयी, इस घटना में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वही दो अन्य गम्भीर रूप् से घायल हो गये।
घटना जनपद के कोतवाली उतरौला के गलीबापुर चैराहे की है जहेा सडक किनारे खडे एक खराब ट्क से तेज रफतार स्कार्पियों टकरा गयी, इस दुर्घटना में उतरौला के ही पटेल नगर निवासी सिराज 58, अरशद हुसैन 48, नूरजहां 45 की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अरशद की पत्नी हुमैरा और उसकी पुत्री गम्भीर रूप् से घायल हो गये।
सूचना पर पहुची पुलिस ने जहां घायलों केा अस्पताल पहुचाया वही शवों को अपने कब्जे में लेकर अ्िरग्रम कायवाही में जुट गयी। ताजा समाचार मिलने तक घायलों के गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें बहराइच रिफर कर दिया गया है।
Comentarios