अगस्त शनिवार 15-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
वाराणसी। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जौनपुर के लाल जिलाजीत यादव का पर्थिव शरीर को शुक्रवार की सुबह उनके आवास लाया गया। इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हजारों युवाओं का समूह अपने माटी के लाल के पार्थिव शरीर को लेने के लिए जौनपुर से बनारस पहुंचा। वहां से गगनभेदी नारों के साथ शहीद का पार्थिव शरीर जौनपुर के सिरकोनी ब्लाक के इजरी धौरहरा स्थित पैतृक गांव लाया गया। वहीं शहीद के अंतिम दर्शन के लिए घर पर भी पहले से सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।
बता दें कि जिलाजीत यादव बुधवार की सुबह पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थें। गुरुवार की रात उनका पार्थिव शरीर विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां अधिकारियों और अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं मौसम की खराबी के कारण पार्थिव शरीर शाम में जौनपुर नहीं भेजा जा सका। सुबह होते ही पार्थिव शरीर को रवाना किया गया ।
Commentaires