top of page
Search
alpayuexpress

दो देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतूस,के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्तों को पुलिस ने भेंजा जेल



दो देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतूस,के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्तों को पुलिस ने भेंजा जेल


जुलाई सोमवार 20-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


बरेसर गाजीपुर। थाना क्षेत्र के पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता रविवार की सुबह बरेसर थाना क्षेत्र के तिराहीपुर पुल के पास एक व्यक्ति पिंडारी तिराहा के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है बड़ेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर से सूचना के जरिए जब पुलिस वहां पहुंची और गाड़ी की लाइट वह पुलिस देख झाड़ियों के सहारे रेंगा रोड की तरफ भागना चाहा लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तलाशी ली गई तो उसके पास 315 बोर एक देशी कट्टा व 315 बोर एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।पूछताछ में उसने अपना नाम सदानंद उर्फ सन्नी पुत्र लल्लन,ग्राम-रेंगा,थाना-बरेसर का निवासी बताया।जिसके खिलाफ संबधित धारा 3/25 आर्म एक्ट में मुक़दमा पंजीकृत कर चालान कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप नि.जमालुद्दीन, अभिषेक कुमार,यशवंत सिंह,शामिल रहे।इसी क्रम में क्षेत्र सलेमपुर प्राईमरी स्कूल के पास से शेरू उर्फ राम अवध 24 वर्ष पुत्र मानिकचन्द्र निवासी रेंगा,थाना बरेसर को 315 बोर तमंचा व 315 बोर एक जिन्दा कारतूस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय व कांस्टेबल रितेश कुमार,धर्मेन्द्र कुमार ने गिरफ्तार किया।धारा 3/25 आर्म एक्ट में मुक़दमा पंजीकृत कर चालान कर जेल भेज दिया गया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page