अगस्त बुधवार 19-8-2020
अनिल सैनी , ( जौनपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
खुटहन जौनपुर कृष्णापुर गांव में रविवार की शाम हुए बच्चों के विवाद में दूसरे दिन सुबह दो पक्षो मे जमकर लाठी डंडा और ईंट पत्थर चल गया। जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गये। दो की हालत गंभीर देख उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। शेष सभी घायलो का उपचार सीएससी पर किया गया। दोनों पक्षों से दी गई तहरीर के आरोपो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी पूर्व प्रधान ईश्वरदेव निषाद और पड़ोसी समर बहादुर के घर के बच्चो के बीच बकरी चराने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर सोमवार की सुबह दोनों पक्ष आमने सामने हो गये। आपस में हुई मारपीट में एक पक्ष के ईश्वरदेव, शशीकांत, श्रीचंद्र तथा छबिराज व दूसरे पक्ष के समर बहादुर, सूरज, सुरेश व मंगूराम घायल हो गए। सूरज और शशीकांत को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
Kommentare