top of page
Search
alpayuexpress

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में!...स्वर्ण पदक विजेता शिवम कुमार का किया गया स्वागत सम्मान

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में!...स्वर्ण पदक विजेता शिवम कुमार का किया गया स्वागत सम्मान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जनवरी सोमवार 6-1-2025

गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए मरदह ब्लाक के महमूदपुर गांव निवासी प्रेमचंद राम के सुपुत्र कक्षा नौ के छात्र शिवम कुमार ने सिगंल इमेंट में तेलंगाना की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।जिसके उपरांत गांव पहुंचने पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में स्वागत सम्मान समारोह किया गया।जिलाध्यक्ष जनार्दन राम ने कहा कि

आज हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं निखरकर देश के क्षितिज पर चमक रही है। शिवम कुमार ने सिद्ध कर दिया,कम संसाधनों व रूकावटों का सामना करते हुए भी गरीब परिवार के लाल ने सफलता हासिल करते हुए गांव घर क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया निश्चित तौर पर युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेकर लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ना चाहिए।

मालूम हो कि बीते दिनों जमानियां में राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय 26 वीं राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में विभिन्न वर्ग के फाइनल मैच खेले गए थे।जिसमें पांच राज्यों की टीमों प्रतिभाग कर अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।चैंपियनशिप के तहत सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश पहला स्थान हासिल किया जिसका प्रतिनिधित्व शिवम कुमार ने किया था।जिसे आयोजक मंडल द्वारा स्वर्ण ट्रॉफी सहित मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया था।इसके पहले भी शिवम कुमार ने जिला व प्रदेश स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।स्वागत सम्मान समारोह में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों संग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण, अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया।इस मौके पर पिता प्रेमचंद राम,माता इन्द्रावती देवी,बहन संध्या कुमारी,भाई सत्यम कुमार,पूर्व प्रधान रामआशीष यादव,जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव,कमलेश यादव,प्रधान वीरेंद्र यादव, डॉ राहुल भारती,अंगद यादव,जगरोशन राम,सुरेश राम,छोटू राम,मनई राम, मोहन, मुखराम,उदय यादव,झांरखंडे कुशवाहा,सिन्टु यादव,मुकेश यादव,रमेश राम,महातिम यादव,रामाश्रय मास्टर,जयहिंद कुशवाहा,रामआशीष कुशवाहा,मार्कण्डेय कुशवाहा,प्रदीप कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

12 views0 comments

Comments


bottom of page