top of page
Search
alpayuexpress

अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों का बुरा हाल!...दिन में 6 घंटे की कटौती के बावजूद रात में भी हो रह

अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों का बुरा हाल!...दिन में 6 घंटे की कटौती के बावजूद रात में भी हो रही अघोषित कटौती


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


नंदगंज। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया है। लोगों का कहना है कि विद्युत कर्मचारियों को विद्युत कटौती का शिड्यूल तो याद रहता है, लेकिन निर्बाध आपूर्ति याद नहीं रहती है। अधिकारियों के निर्देश पर दिन में तेज हवा चलने की दशा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत कटौती करनी है। लेकिन रात में भी जमकर विद्युत कटौती हो रही है। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि जब दिन में 6 घंटे की विद्युत कटौती हो रही है तो रात में बिल्कुल कटौती नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा विद्युत पोल के जर्जर तार अक्सर टूट जा रहे हैं। इनको जल्द से जल्द बदलने की जरुरत है। मंगलवार को भी बिजली का एक तार रेलवे क्रासिंग के पास गेहूं के खेत में गिर गया। विद्युतकर्मियों द्वारा तीन घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। पारस गली निवासी राजेश राम ने बताया कि उन्होंने मुहल्लेवासियों से हस्ताक्षर कराकर एसडीओ को दो पोल व रिलायंस केबल लगवाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page