सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अज्ञात हमलावरों ने सादात रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्रासिंग के पास एक युवक को गोली मारकर किया लहुलुहान।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। अज्ञात हमलावरों ने सादात रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्रासिंग के पास एक युवक को गोली मारकर लहुलुहान कर दिया। युवक की पीठ में लगी दो गोलियों से युवक ज़ख्मी होकर वहीं गिर पड़ा और नकाबपोश हमलावर मौक ए वारदात से फरार हो गए। घायल युवक जिले केभुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के पदुमपुर का निवासी आशीष यादव (20वर्ष) पुत्र राजेश यादव है। गोली लगने की सूचना पर सादात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया। चिकित्सक ने गोली पीठ में फंसे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल छात्र आशीष यादव ने पुलिस को बताया कि उसका मौसेरा भाई श्रवण यादव पुत्र राधेश्याम यादव जो निवासी रामपुर बलभद्र का निवासी है और पालीटेक्निक मरदापुर सादात का छात्र है। श्रवण कालेज से कल सोमवार की अपराह्न में ट्रेन पकड़कर घर जाने के लिए पैदल ही सादात रेलवे स्टेशन जा रहा था। उसी दरम्यान रेलवे क्रासिंग के निकट करीब आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने उसका मोबाइल छीनकर किसी फोटो की बात को लेकर लाठी-डंडा और लात घूंसा से उसकी पिटाई कर फरार हो गये। हमलावरों के जाने के बाद उसका मोबाइल कालेज के ही एक छात्र ने दूसरी तरफ से लाकर यह कहते हुए दिया कि मोबाइल गिरा पड़ा था।
Comments