top of page
Search
alpayuexpress

अधिकारियों ने बैंक फ्राड पर धोखाधड़ी के संबन्ध में कार्यशाला का आयोजन कर दी जानकारी

अधिकारियों ने बैंक फ्राड पर धोखाधड़ी के संबन्ध में कार्यशाला का आयोजन कर दी जानकारी


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। परिक्षेत्रीय कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी के. सत्यनारायण के निर्देशन में पेटीएम के नोडल अधिकारियों द्वारा पेटीएम वालेट /बैंक आदि से हो रहे धोखाधड़ी के संबन्ध में कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी, साइबर सेल कमिश्नरेट वाराणसी, साइबर सेल जनपद गाजीपुर, साइबर सेल जनपद चन्दौली, साइबर सेल जनपद जौनपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पेटीएम के अधिकारियों द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से बताया गया कि पेटीएम वालेट , पेटीएम पेमेंट बैंक कैसे काम करता है। इनके साथ ही साथ ही यह भी बताया गया कि अगर किसी पेटीएम वालेट धारक के साथ धोखाधड़ी हो जाता है तो पेटीएम के साथ कैसे समन्वय स्थापित करेंगे व क्या- क्या सूचना प्राप्त करेंगे । पेटीएम के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि यदि किसी ग्राहक का फ्राड पैसा मर्चेंट के माध्यम से हुआ है और इसकी शिकायत जल्द किया जाए तो पैसा वापस आने की अधिक से अधिक संभावना होता है। बताया गया कि पेटीएम पेमेंट बैंक प्रत्येक व्यक्ति की के.वाई.सी. करता है और के.वाई. सी के लिए किसी भी ग्राहक को फोन नही किया जाता है।

कार्यशाला में पेटीएम के मौजूद अधिकारियों में नितिन चौहान, जगमोहन अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, हरिओम शर्मा, मोहन सिंह, हरप्रीत सिंह व इमरान अंसारी रहे। कार्यशाला में मौजूद पुलिस अधिकारियों में निरीक्षक विजय नारायण मिश्र प्रभारी साइबर क्राइम थाना वाराणसी, निरीक्षक शरद गुप्ता प्रभारी साइबर सेल, जनपद- चंदौली, उपनिरीक्षक शान्तनु सिंह प्रभारी साइबर सेल, कमिश्नरेट वाराणसी, उपनिरीक्षक सतीश कुमार सिंह साइबर क्राइम थाना वाराणसी,उपनिरीक्षक बबेश कुमार सिंह साइबर क्राइम थाना वाराणसी, क.आ.ग्रेड ए श्याम लाल गुप्ताऊ, मुख्य आरक्षी रविकान्त जायसवाल, आरक्षीगण पृथ्वीराज सिंह, मनीष कुमार, दिलीप कुमार — साइबर क्राइम थाना वाराणसी, क.आ.ग्रेड – ए अशोक शर्मा, हे.का. पवन यादव साइबर सेल, जनपद- चंदौली, क.आ.ग्रेड – ए परवेज अख्तर , मनीष कुमार शर्मा साइबर सेल, कमिश्नरेट वाराणसी, क.आ.ग्रेड – ए आशीष कुमार मिश्रा, हे.का. राजकुमार, का. मुकेश कुमार साइबर सेल, जनपद- गाजीपुर, हे.का. ओम प्रकाश जायसवाल व हे.का. संग्राम सिंह यादव साइबर सेल, जनपद- जौनपुर शामिल रहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page