अधिवक्ता की सबसे बड़ी पूजी है ज्ञान!...
कासिमाबाद तहसील बार एसोसिएशन के!...नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने ली पद के गोपनीयता की शपथ
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जनवरी शुक्रवार 17-1-2025
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर कासिमाबाद तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी चंचल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की गोपनीयता का शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर पांचवीं बार संजय तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानिश सिद्दीकी , महासचिव नीलगगन,सचिव दामोदर यादव , सह सचिव हरि प्रसाद पाण्डे,कनिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम राव,कोषाध्यक्ष सतेंद्र चौहान, पुस्तकालय मंत्री गौरव स्वामी आदि ने पद की गोपनीयता की शपथ ली।इस मौके पर एमएलसी चंचल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जन हित के लिए कार्य करें। और कहा कि न्यायालय में न्याय की देवी की काली पट्टी चंद्रचूड़ जी के द्वारा हटाया गया जो गरिमामई है। दूर दराज से तहसील में आने वाले फरियादियों को न्याय दिलाने में सहभागिता दे। तहसील प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि राजस्व से जुड़ी समस्याओं को लंबित न रखें त्वरित निस्तारण करने का कार्य करें । कहां की तहसील भवन निर्माण को लेकर तहसील की एनओसी को उच्च अधिकारियों तक अवगत कराया जाएगा। जिससे तहसील भवन का निर्माण हो सके।जिसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा।
बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पाण्डे ने कहा कि अधिवक्ता की सबसे बड़ी पूजी ज्ञान है।पुस्तके आपको बार कौंसिल की तरफ से दी जाएगी।जिससे नई धाराओं की जानकारी में सहूलियत मिलेगा। कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार ने कहा कि जब मैं तहसील का पदभार संभाला तो तहसील की रखरखाव व्यवस्था को सुदृढ़ कराया। इसके साथ ही जो तहसील में आने वाले फरियादों की फाइल गुम होने की समस्या जटिल थी । काफी प्रयास के बाद काफी हद तक दूर किया जा सका है ।जिसमें अधिवक्ता गण द्वारा कभी बड़ा मुद्दा नहीं बनाया गया ।हमेशा सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम द्वारा एमएलसी चंचल से कासिमाबाद तहसील भवन की एनओसी की रिपोर्ट शासन को भेजने का अनुरोध किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी कासिमाबाद आशुतोष कुमार व संचालन कृष्णानंद राय ने किया। कार्यक्रम के अंत में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया ।इस मौके पर अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया,नायब तहसीलदार अनुराग कुमार ,सब रजिस्टर सौरभ चंद्र राय,हैदर अली टाइगर, बृजेंद्र सिंह,विजय यादव सहित विनोद सिंह, श्रवण कुमार राय,संतोष कुमार, अजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र चौरसिया,चंद्र शेखर पाण्डे,अफजल अहमद, नागेंद्र गौतम सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे
コメント