top of page
Search
alpayuexpress

अनहोनी घटना!...गैस के उपकरण में अचानक आग लगने से अभिनंदन वर्मा (पत्रकार )हुवे जख्मी

अनहोनी घटना!...गैस के उपकरण में अचानक आग लगने से अभिनंदन वर्मा (पत्रकार )हुवे जख्मी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना अंतर्गत मनिहारी ब्लॉक के हंसराजपुर बभनौली ग्राम सभा में रहने वाले अभिनंदन वर्मा (पत्रकार )पुत्र राजकुमार वर्मा रविवार के दिन अपने सर्राफा की दुकान में प्रतिदिन की भांति उस दिन भी आभूषणों को जोड़ने का काम कर रहे थे,करीब शाम 5:00 बजे एक ऐसी अनहोनी घटना ने बाजार के लोगों सहित परिवार और दोस्त,मित्रों को सदमे में डाल दिया जिससे सभी लोग सुनते ही सदमे में आ गए।

आपको बताते चले की अभिनंदन वर्मा ने कई वर्ष पत्रकारिता करने के बाद खुद का व्यवसाय करने का निर्णय लिया और इसी क्रम में उन्होंने हंसराजपुर त्रिमुहानी पर अपनी सर्राफा की दुकान की शुरुआत की व्यापार दिन-ब-दिन अच्छा प्रतिफल दे रहा था। लेकिन रविवार का दिन अभिनंदन वर्मा के लिए बुरा दिन रहा,काम करने के दौरान सोने चांदी के आभूषणों को जोड़ने वाले छोटे से गैस के उपकरण में रिसाव के चलते अचानक आग लग गई। जिसमें अभिनंदन वर्मा का 30 से 35% प्रतिसत चेहरा और हाथ आग की चपेट में आने से झुलस गया। आनंन-फानन में पास पड़ोस के बाजार के लोगों ने व जानकारी होने पर परिवार के सदस्यों ने मिलकर अभिनंदन वर्मा को तुरंत चिकित्सक के पास ले गए और उनका उपचार करवाया लेकिन इस भीषण गर्मी में चेहरा और हाथ के झुलस जाने से अभिनंदन वर्मा को काफी पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है,और जैसे ही अभिनंदन वर्मा के साथ हुई घटना की जानकारी क्षेत्रीय लोगों सहित पत्रकारों को हुई तो काफी संख्या में पत्रकारों का समूह व मित्र,रिश्तेदारों का अभिनंदन को देखने का क्रम शुरू हो गया सभी अभिनंदन वर्मा को इस अवस्था में देखते कर काफी दुख महसूस कर रहे थे और भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाए

108 views0 comments

Comments


bottom of page