अपना प्रवेश सुनिश्चित करें!...पीजी कॉलेज गोराबाजार गाजीपुर का प्रवेश परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पीo जीo कॉलेज गाजीपुर का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है दिनांक 04/07/2024 को हुए BSc (Bio & Math), BSc(Ag.) एवम स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, आनिवंशकी एवं पादप प्रजनन, उद्यान विज्ञान एवम MCom की प्रवेश परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर होगा। प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश हेतु काउंसलिंग दिनांक 12, 13 & 15/07/2024 को प्रातः 10:00बजे से होगी। प्रवेश हेतु महाविद्यालय के वेबसाइट pgcghazipur.ac.in पर जाकर काउंसलिंग फॉर्म भर कर अपने अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।
Comments