अपनी मांगों को लेकर!...भाकपा माले व अभाखेमस ने ब्लॉक से तहसील तक किया मार्च,एसडीएम को सौंपा पत्रक
रामजन्म सोनकर पत्रकार
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपनी मांगों को लेकर भाकपा माले व अभाखेमस के तत्वावधान में ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद वहां से पैदल मार्च करते हुए वो तहसील में पहुंचे। वहां भी कुछ देर तक नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम को पत्रक सौंपा। माले के ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था का विरोध करने पर भाकपा माले के आधा दर्जन नेताओं व कार्यकर्ताओं पर मुख्यमंत्री योगी की पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। कहा कि ऐसा करके वो विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं। कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई है, तब से लगातार गरीबों, मजदूरों व न्याय पसंद लोगों पर हमले में तेजी आई है। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। अतीक अहमद व उसके भाई के हत्या पर कहा कि बीते दिनों पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अपराधियों ने गोली मारकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। कहा कि नौजवानों के लोकप्रिय नेता चन्द्रशेखर आजाद की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई। कहा कि खानपुर में चर्चित पुलिस के फर्जी हॉफ एनकाउंटर के दौरान मधुबन निवासी रमेश यादव की पुत्रवधू नन्दिनी यादव की पुलिस के चलते मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने पत्रक सौंपा। इस मौके पर शशिकांत कुशवाहा, नन्दकिशोर बिन्द, सरोज यादव, बेचू बनवासी, डॉ रणधीर, कन्हैया बिंद, किशन आदि रहे। अध्यक्षता आजाद यादव ने किया।
Comments