बहरियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का डर!... बेखौफ,दिनदहाड़े लुटेरों ने तमंचे के बल पर घायल कर लूटी जो सोने की चैन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अपराधियों को अब नहीं रहा पुलिस का डर आपको बताते चलें कि बाजार से फावड़ा खरीद कर बाइक से वापस घर जाते समय बाइक सवार को लूटेरों ने सरेआम तमंचे से घायल कर उसकी सोने की चेन लूट ली यह दुस्साहसिक घटना बहरियाबाद थाना क्षेत्र के प्यारेपुर उकरांव सड़क मार्ग पर दिन दहाड़े हुई। बताया गया कि सादात क्षेत्र के डढ़वल निवासी नरेन्द्र सिंह बाइक से बहरियाबाद फावड़ा खरीदने गये थे। वे वहां से जब फावड़ा खरीद कर कर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक सवार लूटेरों ने तमंचे के बल पर प्यारेपुर-उकरांव के बीच सरेराह उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर उन्होंने नरेन्द्र सिंह को तमंचे की मुठिया से कनपटी के पास प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद लूटेरे उनकी सोने की चेन और बाइक की चाभी लेकर चम्पत हो गये। बाद में भुक्तभोगी ने बहरियाबाद थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। अभियोग दर्ज कर बहरियाबाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर लूटेरों का पता लगाने में जुटी है।
Commentaires