अफजाल अंसारी का बयान!...मुख्तार को मारने के पीछे ऊसरी चट्टी कांड मे बृजेश सिंह को बचाने की मंशा थी-अफजाल अंसारी
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है।अफजाल ने बयान देते हुये कहाकि 19 मार्च को मुख्तार को खाने मे जहर दिया गया।जिसके बाद उन्होने अदालत समेत हर जगह गुहार लगायी।अफजाल ने कहाकि मेडिकल कालेज मे मुख्तार ने कहा था ये लोग इलाज के नाम पर नाटक करेंगे।अफजाल ने आरोप लगाया कि मुख्तार को मारने के पीछे ऊसरी चट्टी कांड मे बृजेश सिंह को बचाने की मंशा थी।अफजाल ने कहाकि ऊसरी चट्टी कांड मे 22 वर्ष बाद दूसरी स्टोरी गढ़ी गयी।एक घटना की दो कहानी लिखी गयी।अफजाल ने कहाकि ऊसरी काण्ड मे मुख्तार पर हमले को झूठा कहा जा रहा।अफजाल ने आरोप लगाया कि पूरी सरकार बृजेश को बचाने के लिये नंगी होने को तैयार है।सरकार जमीन को आसमान,आसमान को जमीन कह रही है।अफजाल ने कहाकि बृजेश सिंह देश के सबसे बड़े दुश्मन दाउद इब्राहिम का साथी है।सरकार उसको खुलेआम संरक्षण दे रही है।जबकि ऊसरी काण्ड का मुख्तार सबसे बड़ा साक्ष्य था।उस साक्षी को संरक्षण मिलना चाहिये था।लेकिन उस साक्षी की साजिश कर हत्या करायी गयी।अफजाल ने कहाकि हम न्याय पाने और पापियों को सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।हम ऊसरी काण्ड के पापियों को सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।हम ऊसरी काण्ड मे क्रास केस दर्ज कराने वालों को सजा दिलाने की भी कोशिश करेंगे।अफजाल ने कहाकि मुख्तार की हत्या मे शामिल सभी लोगों को सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।अफजाल ने कहाकि सबसे पहले हमरी क्म्प्लेन पर केस दर्ज करें।अफजाल ने कहाकि पूरे यू पी का बच्चा राज्य के कृत्य पर थू थू कर रहा है।राज्य के इस घटिया कृत्य पर लोग थूक रहे हैं।अफजाल ने कहाकि दुनिया मे कोई अमर नही है,न मुख्तार अमर है न अफजाल अमर है।जो खुद को अमर समझ रहा वो समझता रहे।
Comments