अमित शाह के बयान के विरोध में!..बसपा कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
डिसेंबर मंगलवार 31-12-2054
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर भीमराव अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्षी राजनैतिक पार्टियां लगातार बीजेपी पर हमलावर है।संसद में भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर जारी राजनैतिक घमासान के बीच आज गाजीपुर में कांग्रेसियों सहित बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।अपने विरोध प्रदर्शन के तहत कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला कांग्रेसियों का ये जुलूस डीएम कार्यालय पहुंचा और विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जमकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की,और उनके इस्तीफे की मांग की।प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने अपनी मांगों से सम्बन्धित राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा। तो वहीं बसपा के कार्यकर्ताओं ने भी सरजू पांडे पार्क में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
Comments