अमेरिका हाय हाय,मोदी देश से मांगें माफी!...कांग्रेस ने सत्याग्रह कर राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक मजिस्ट्रेट को सौंपा
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_07b38d04ad1b4cc3956076812c779a35~mv2.png/v1/fill/w_980,h_545,al_c,q_90,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_07b38d04ad1b4cc3956076812c779a35~mv2.png)
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
फरवरी शनिवार 8-2-2025
गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर अमेरिका से पिछले दिनों हथकड़ी बेड़ी में अपराधियों की तरह भेजे गए भारतीयों का मुद्दा गरमा गया है और कांग्रेस सड़क पर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रही है, गाजीपुर कलेक्ट्रेट परिसर के पास जिला कांग्रेस कमेटी के लोग धरनाप्रदर्शन कर सत्याग्रह किए और अमेरिका हाय हाय, नरेंद्र मोदी माफी मांगे, देश की जनता से माफी मांगे के नारे के बीच निवर्तमान जिलाध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर दलित नेता सुनील राम ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से दिया गया है, कार्यालय में उपस्थित मजिस्ट्रेट ने पत्रक लेकर इसे राष्ट्रपति महोदय को यथाशीघ्र भेजने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया है कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों को अचानक एवं अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि हम इन गम्भीर अन्यायों के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाये, जिस तरह से हथकड़ी बेड़ी डालकर भारतीयों को भेजा जा रहा है ये पूरे देश का अपमान है और मोदी सरकार के विदेश नीति की विफलता है। परेशान करने वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि निर्वासित व्यक्तियों को अमानवीय हिरासत की स्थिति में यात्रा के दौरान हथकड़ी लगाये जाने और वित्तीय तबाही का सामना करने सहित गम्भीर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी सरकार द्वारा इस तरह का व्यवहार उनकी गरिमा का घोर उल्लघंन है और यह हमारे राष्ट्र की छवि को धूमिल करता हैं। ऐसा व्यवहार पहली बार हुआ है, जो अमानवीय है, इन खतरनाक घटनाओं के बावजूद केन्द्र सरकार उदासीन और असहाय बनी हुई है, इस पर प्रधानमंत्री जी चुप क्यों हैं। सरकार हमारे नागरिकों के लिये खड़े होने और मानवीय व्यवहार की मांग करने के बजाय सरकार शर्मनाक तरीके से इन कार्यों को उचित ठहरा रही है, इस पर ठोस कार्यवाही आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से वैश्विक मंच पर हमारे नागरिकों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करने में विफलता अक्षम्य है। हम सरकार की इस निक्रियता की घोर निन्दा करते है। कांग्रेस द्वारा दिए पत्रक में कहा गया है कि हम आप महानुभाव से विनम्र निवेदन करते है कि तत्काल केन्द्र सरकार से निर्वासित नागरिकों को पुर्नवास के लिये व्यापक सहायता प्रदान करनी चाहिए और अपने लोगों की सुरक्षा के लिये पारदर्शी प्रवासन ढाँचे की स्थापना करनी चाहिए। उक्त विरोध न्याय, मानवीय व्यवहार और हमारे नागरिकों की गरिमा और नीति सुधार के लिये हमारी सामूहिक मांग है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अमेरिका द्वारा किया गया ऐसा कृत्य देश का अपमान है।
Comentarios