अवैध तमंचे संग!...3 गोवंशों संग गोतस्करी करने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
खानपुर। स्थानीय पुलिस ने गोतस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने अवैध तमंचे संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से 3 गोवंश भी बरामद हुए। चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय के साथ मौजूद कांस्टेबलों ने अनौनी पुलिया के पास से एक पिकअप को दौड़ाकर पकड़ा। उसमें से भागने का प्रयास कर रहे दो तस्करों को धर दबोचा। एक के पास से अवैध तमंचा मिला। वहीं पिकअप को चेक करने पर उसमें पटरे से छिपाकर रखे गए 3 गोवंशों को बरामद किया। तस्करों ने अपना नाम अमन यादव पुत्र लौटू यादव निवासी लोहसड़ खानपुर व नितेश यादव पुत्र मैनू यादव निवासी इटहां खानपुर बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
Comments