आचार संहिता लागू होते ही!..नंदगंज पुलिस अलर्ट,थानाध्यक्ष ने किया पैदल गस्त,हटाए बैनर और पोस्टर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद नंदगंज थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह एवं मय फोर्स के साथ दिनांक 16 मार्च 2024 को नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पैदल गस्त /रूट मार्च करते हुए लोगों के अंदर मतदान जागरूक और निर्भीक होकर करने के लिए रूट मार्च किया एवं मतदान स्थल का निरीक्षण किया एवं एरिया डोमिनेशन और आचार संहिता का पालन करते हुए जगह-जगह लगे हुए बैनर और पोस्ट को हटाए इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पैदल गस्त/ रूट मार्च कर चुनाव में मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें
コメント