top of page
Search
alpayuexpress

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार



( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


मई रविवार 24-5-2020


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार


माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. को डायल-112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप्प पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अभियुक्त को आज देर शाम उ. प्र. एस. टी.एफ. ने मुम्बई ए.टी.एस. के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।

नाम अभियुक्त- कामरान अमीन पुत्र स्वर्गीय अमीन चुन्नू खान हाल पता- निवासी स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कॉलोनी 2A-1105 निकट चुना भट्टी पुलिस स्टेशन मुंबई 400022

मूल पता- 4 सुगराबाई बिल्ड़िंग रूम नंबर2 फर्स्ट फ्लोर रौदत ताहिरा स्ट्रीट, निकट नल बाजार पोस्ट आफिस बी पी लेन बोरी मोहल्ला ,मांडवी मुंबई 3 (इस बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा है इस लिए नए पते पर रहता है।)

बरामदगी-एक अदद संबंधित मोबाइल फोन


उम्र 25 वर्ष,


शिक्षा-5 तक,


झावेरी बाजार मे सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

वर्ष 2017 में स्पाइनल टीवी का ऑपरेशन हुआ उसके बाद से कोई काम नहीं कर रहा है।


पिताजी टैक्सी चलाते थे जिनकी 2 माह पूर्व मृत्यु हो गई।

यह दो भाई है, बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है।

मम्मी शिरीन अमीन खान पहले टीचर थी अभी कुछ नहीं करती।


एक बहन है नाम जरीन ,मेहंदी की क्लासेज कर रही है, इसका यूपी में कोई रिश्तेदार नहीं है।


ड्रग के नशे का आदी है।


उक्त घटना के संबंध में थाना गोमतीनगर, लखनऊ में मु.अ. सँ.-472/2020 धारा -505(1), 505(2),506,507 भ.द. वि.एवं धारा-66 F आई. टी. एक्ट दिनाँक 21.05.2020 को पंजीकृत हुआ था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत कल मुम्बई न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

1 view0 comments

Комментарии


bottom of page