top of page
Search
alpayuexpress

उत्तर प्रदेश अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी शक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी शक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम।


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। घुरभारी महाविद्यालय रूहीपुर (जगदीशपुर) चौकिया गाज़ीपुर में योगी जी द्वारा संचालित योजना उत्तर प्रदेश अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी शक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह शामिल हुए। अरुण कुमार सिंह के हाथों से स्मार्टफोन वितरण और छात्र- छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। स्मार्ट फोन वितरण देखकर छात्र छात्राओं में जोश के साथ साथ उम्मीदें भी बढ़ गई। अरुण कुमार सिंह ने कहा शासन की तरफ से स्मार्ट फोन वितरण किया जा रहा है जिससे वर्तमान युवा पीढ़ी पढ़ाई लिखाई के साथ नवाचार को आपस में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। वर्तमान युग तकनीकी का युग है इस युग में अगर कोई भी छात्र तकनीकी में पीछे रहेगा तो उसका सर्वागीण विकास नहीं हो पाएगा। आगे कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगीजी के डिजिटल इंडिया के सपने साकार हो रहा है। छात्र–छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवम् बधाई दी। शासन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में रजिस्ट्रार लालचंद्र कनोजिया और क्षेत्रीय लेखपाल करुणा नाथ शुक्ला मौजूद रहे। काँगो रजिस्ट्रार लाल चंद्र कनोजिया द्वारा बच्चो को सम्बोधित कर स्मार्ट फोन का सही दिशा में उपयोग कर इस कार्यक्रम के औचित्य को सार्थक करने की बात कही गयी व जीवन में सफल एवं आगे बढने हेतु कॅरियर गाइडेंस भी दिया गया। लेखपाल करुणा नाथ शुक्ला द्वारा कहा कि शासन की मंशा है कि छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप में अपग्रेड किया जाए, स्मार्टफोन और टेबलेट द्वारा छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर पाएंगे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page