top of page
Search
alpayuexpress

ऋण मागा तो मिली धमकी!...युवक को जाति सूचक शब्दों से धमकाने वाले यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा प्रबंधक न

ऋण मागा तो मिली धमकी!...युवक को जाति सूचक शब्दों से धमकाने वाले यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा प्रबंधक ने बताया पूरा मामला


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


हंसराजपुर/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा प्रबंधक हंसराजपुर पर बीते दिन पूर्व में विनोद कुमार नामक व्यक्ति ने यह आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक प्रोजेक्ट लगाने के जांच पर रुपए के भुगतान से पहले अग्रिम ₹100000 का मांग किया । और जाति सूचक शब्द चमार चमरिया को हम उद्योग लगाने को रुपए नहीं बाटते हैं। धमकाते हुए बैंक से बाहर धक्का मारते हुए निकाल दिया गया। इस तरह के शाखा प्रबंधक पर लगे आरोप की पुष्टि के लिऐ "अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़" के पत्रकार ने शाखा प्रबंधक से जब उनका पक्ष जाना तो उन्होंने बताया कि विनोद राम नाम के एक व्यक्ति हैं, जो दोना पत्तल निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए पीएम आईजीपी योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया है। हमने विनोद राम की उचित जांच की है ,और रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। क्योंकि उनके पिता का भी हमारी शाखा में 2021 से एनपीए केसीसी खाता है। हमने उक्त एनपीए खाता को बंद अपग्रेड करने के लिए कहा है लेकिन हर बार उन्होंने राशि का भुगतान करने से इनकार कर दिया है। बीएम द्वारा की गई जातिवादी टिप्पणी के संबंध में विनोद राम द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और गलत है । हमने कभी भी किसी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है क्योंकि हम अपने ग्राहक के प्रति अपने सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियां से अच्छी तरह से वाकिफ है। परिवार की खराब क्रेडिट हिस्ट्री के कारण प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। इसलिए विनोद राम परेशान होकर मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की है। जब इसके संबंध में चौकी प्रभारी फिरोजपुर त्रिवेणी तिवारी से बात की गई तो उन्होने बताया की मामला संज्ञान में है, जांच चल रही है जो दोषी होंगा कार्यवाही की जायेगी।

45 views0 comments

Comments


bottom of page