top of page
Search

⭕एनसीसी युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना को जागृत करता है:-सभाजीत सिंह यादव (प्रबंधक)

alpayuexpress

‼️एनसीसी के 76वें स्थापना दिवस पर निकली जागरूकता रैली ‼️


⭕एनसीसी युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना को जागृत करता है:-सभाजीत सिंह यादव (प्रबंधक)


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


नवम्बर सोमवार 25-11-2024

गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 76वीं वर्षगांठ पर रविवार को समता पीजी कॉलेज और इंटर कॉलेज के कैडेटों ने तिरंगा झंडा और बैनर के साथ नगर में जनजागरण रैली निकाली। समता पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल और प्रबंधक सभाजीत सिंह यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रबंधक ने कहा कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना को जागृत करता है। साथ ही राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। अनुशासन और एकता से ही देश प्रगति कर सकता है। प्राचार्य सहित एनसीसी कैप्टन डा. अशोक कुशवाहा, कैप्टन सर्वेश यादव, अभिषेक यादव, चंदन यादव ने कहा कि एनसीसी आज एक असाधारण मंजिल पर पहुंच गई है। यह संगठन अपने लोकाचार पर दृढ़ रहा और युवाओं के बीच एकता और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभरा है। रैली में वंदना मौर्य, ममता यादव, आकाश यादव, शिवकुमार यादव, खुशी यादव, शाहिद, रोशन सहित 100 से अधिक कैडेट शामिल रहे। कैडेटों द्वारा भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम, हिन्दुस्तान जिंदाबाद जैसे नारे गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे।

2 views0 comments

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page