ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में 75 शिक्षकों ने छोड़ा संकुल शिक्षक का दायित्व
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
जुलाई बुधवार 17-7-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने विरोध के क्रम में सैदपुर क्षेत्र में कार्यरत 75 सहायक शिक्षकों ने अपने संकुल शिक्षक के दायित्व को छोड़ दिया और इसका सामूहिक इस्तीफा सैदपुर बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश कुमार को सौंपा। कहा कि सरकार ने शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति का जो अव्यवहारिक आदेश दिया है, उससे शिक्षक समाज आहत है। कहा कि शिक्षकों की माँगो के संबंध में संघ के पदाधिकारियों से कोई सकारात्मक वार्ता नहीं की गई। बेसिक शिक्षा विभाग के इस हठधर्मिता से प्रदेश तथा जनपद के सभी शिक्षक बहुत ही आहत हैं। इस दौरान बीआरसी परिसर में अपनी मांगों के साथ 75 शिक्षकों ने संकुल शिक्षकों के दायित्वों से सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दिया। कहा कि जब विभाग में टाइम एण्ड मोशन के तहत विद्यालय समय में विद्यालय नहीं छोड़ना है तो ऐसी स्थिति में छुट्टी में संकुल शिक्षक कार्य क्यों करें। कहा कि हमारी नियुक्ति शिक्षक पद के लिए की गयी है। इस मौके पर प्राशिसं के जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी, ब्लाक अध्यक्ष कमलेश यादव, मंत्री धनंजय यादव, मोहन यादव, संजय सिंह, देवेन्द्र प्रताप, संतोष राय, शिवराम मणि, विनोद कुमार, सुनील मिश्र, अनिल, अमरनाथ, डॉ रविन्द्र, पीयूष श्रीवास्तव, दिलीप, अविनाश सिंह आदि रहे।
Comments