ओवरटेक कर रहे पिकअप के चपेट में आने से व्यक्ति हुआ घायल!...चालक वाहन छोड़कर मौके पर फरार,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव के सामने शनिवार की भोर में वाराणसी से बलिया जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप सड़क के नीचे उतरते हुए झोपड़ी में जा घुसी। चपेट में आने से सो रहा व्यक्ति घायल हो गया। जबकि शौचालय और हैंडपंप क्षतिग्रस्त हो गया। इधर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीण घायल को उपचार के लिए चिकित्सक के पा ले गए। जहां उपचार चल रहा है। वाराणसी से बलिया सब्जीमंडी से सेम लेकर पिकअप जा रही थी।भरौली कला गांव के सामने पराग डेरी के वाहन को ओवरटेक करते हुए पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क से 15 फीट नीचे उतर गई और शौचालय एवं हैंडपंप को तोड़ते हुए मोहन राम की झोपड़ी में घुस गई। चपेट में आने से मोहन राम घायल हो गए। परिवार के लोग शोर मचाते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। इधर चालक वाहन छोड़कर मौके पर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
Comments