top of page
Search
alpayuexpress

कांग्रेसियों ने में मनाया महावीर चक्र विजेता की शहादत दिवस!...राम उग्रह पांडे के पद चिन्हों पर चलने

कांग्रेसियों ने में मनाया महावीर चक्र विजेता की शहादत दिवस!...राम उग्रह पांडे के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 23 नवंबर 2023 को लांस नायक राम उपग्रह पांडेय का शहादत दिवस सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति जखनिया गाजीपुर के बैनर तले रेलवे परिसर में बनी प्रतिमा पर माला फूल चढ़कर नमन किया तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर सब लोगों ने प्रकाश डाला। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह अपने संबोधन में कहा भारत पाकिस्तान बांग्लादेश के वार के दौरान अपनी युद्ध कौशल के जरिए पाकिस्तान के तीन बंकर को ध्वस्त कर दिया। जिसमें बहुत से पाकिस्तान के सेना के जवान मारे गए। समिति के लोग पिछले 14 साल से लगातार शहादत दिवस मनाते आ रहे हैं । नौजवानों को आपसे सीख लेनी चाहिए देश हमारे लिए सर्वोपरि है सबने उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया ।सेना के तीन भूतपूर्व सैनिक सूबेदार मेजर राजेंद्र राम, सूबेदार अच्छे लाल कनौजिया, नायक पद से रिटायर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र सती राम सिंह का स्वागत अभिनंदन समिति के तरफ से किया गया। इन्हीं जवानों के बदौलत हम देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं ।देश हमारा सुरक्षित है ।कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी सर्वानंद चौबे ,सचिव बृजेश कुमार गौतम,वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र पांडे , सूर्यभान सिंह समिति के उपाध्यक्ष रामाधार गिरी , अरुण कुमार लाल, सर्वजीत राम ,अमित कुमार पांडे , ओमप्रकाश पांडे , चंद्रभान सिंह, राजेश सोनकर , कवल गिरी, राम वृक्ष गिरी , कमलेश गिरी, मतई चौहान, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र चौहान, घनश्याम चौहान , मोती चंद चौहान , राम प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे

2 views0 comments

コメント


bottom of page