top of page
Search
alpayuexpress

कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से!...उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के हाथो नवनिर्मित ग्राम सचिवालय का होगा उद्

कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से!...उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के हाथो नवनिर्मित ग्राम सचिवालय का होगा उद्घाटन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया गोविंद ग्राम सभा में नवनिर्मित ग्राम सचिवालय का उद्घाटन विकास पुरुष महामहिम मनोज सिन्हा उपराज्यपाल जम्मू एंड कश्मीर भारत के कर कमरों द्वारा होगा। कार्यक्रम की पूरी तैयारी जोर-शोर से कार्यक्रम आयोजक अशोक गुप्ता एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा यह बहुत सौभाग्य की बात है कि कल दिन गुरुवार को जखनिया गोविंद को अपना ग्राम पंचायत भवन मिल जाएगा और इससे भी बड़ी सौभाग्य की बात है कि इसका उद्घाटन गाजीपुर जनपद के विकास पुरुष हम सबके अभिवाहक विकास के पर्यायवाची मनोज सिन्हा द्वारा किया जाएगा। आप सभी अच्छी तरह अवगत हैं मनोज सिन्हा विकास के पर्यायवाची माने जाते हैं वह जब तक गाजीपुर जनपद के सांसद रहे आजादी के बाद सबसे ज्यादा विकास गाजीपुर जनपद में मनोज सिन्हा द्वारा हुआ। जब वह जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल बनाए गए जहां पूर्वत की सरकारों ने स्वर्ग से सुंदर कश्मीर को जहन्नुम बना दिया था, उनके हाथों में जम्मू कश्मीर की कमान आते ही जम्मू कश्मीर एक बार पुनः जहन्नुम से जन्नत बन गया। और भारत की मुकुटमनी कही जाने वाली जम्मू कश्मीर में एक बार पुनः स्वर्ग से सुंदर नजारे अब देखने को मिल रहा है। वर्मा ने कहा कहीं ना कहीं अभी भी हम जनपद वासियों को एक टीस है कि हमने मनोज सिन्हा जी के रूप में एक हीरा को पहचानने में बहुत बड़ी भूल की, फिर भी मनोज सिन्हा का प्यार दुलार और प्रेम हम जनपद वासियों के लिए कभी कम नहीं हुआ। बर्मा ने कहा जखनिया का ग्राम पंचायत बन जाने से ग्राम के संबंधित सारी सुविधाएं ग्राम वासियों को इस पंचायत में उपलब्ध होगी। वर्मा ने ग्राम पंचायत भवन के उद्घाटन में समस्त क्षेत्र वासियों ग्राम वासियों से अपील किया कि इस ऐतिहासिक पल पर आप लोग जरूर कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता तय करें और इस कार्यक्रम की भव्यता अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ाएं। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता एडियो पंचायत राजकुमार गौरव, अंगद राम पारस मद्धेशिया, पाचू कुशवाहा सुदामा यादव, संतोष कुशवाहा, अजय विक्रम सिंह, प्रमुख ग्रामवासी एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page