top of page
Search
alpayuexpress

किसानों की बिजली और सड़क की समस्याओं को लेकर!...सीएम योगी से मिले एमएलसी चंचल

किसानों की बिजली और सड़क की समस्याओं को लेकर!...सीएम योगी से मिले एमएलसी चंचल


अंकित दूबे पत्रकार


जुलाई शुक्रवार 19-7-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मुख्यमंत्री आवास पर जनपद के समस्त किसानों की समस्याओं, सिंचाई सम्बन्धित, बिजली सम्बन्धित,̊ गाज़ीपुर जनपद से जखनिया तहसील को जोड़ने के लिये तहसील क्षेत्र में रोड़ के चौड़ीकरण और विधानसभा सैदपुर में सेहमलपुर में अर्धनिर्मित अवस्था में पड़े अग्निशमन केंद्र को दोबारा शुरु करने के लिए धनराशि अवमुक्त करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गाज़ीपुर के एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुलाक़ात की। सीएम योगी ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल से कहा कि गाज़ीपुर के विकास के लिये पैसा कभी रोड़ा नहीं बनेगा, जितनी जरूरत पड़ेगी शासन द्वारा धन उपलब्ध कराया जायेगा।

4 views0 comments

Comments


bottom of page