top of page
Search
alpayuexpress

कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह!...आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह!...आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सादात क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह के केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र समेत आसपास के गांवों के कुल 58 महिलाओं व पुरुषों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। इस दौरान करीब 100 मरीजों ने पंजीकरण कराया था। नेत्र सर्जन ने नेत्र संबंधी रोग से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन करने के साथ ही चिकित्सकीय सलाह और चश्मा तथा दवा का वितरण किया। शिविर का आयोजन मनिहारी की जिला पंचायत सदस्य एवं कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरमैन डॉ. वन्दना यादव और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय कुमार यादव द्वारा आयोजित किया गया था। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रामअवध यादव ने बताया कि यहां पर लगातार 5 सालों से ये कैंप लगाया जा रहा है और अब तक करीब 6200 से अधिक लोगों के नेत्र का निःशुल्क ऑपरेशन करके उनमें दवाओं व चश्मे का वितरण किया जा चुका है और आज वो सभी अपनी आंखों से दुनिया देख रहे हैं। कृष्ण सुदामा ग्रुप के उपप्रबंधक इंजी. धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि आगे भी इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस शिविर में समीपवर्ती जनपद के लोगों को भी चिकित्सकीय सुविधा दिया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर, दिलीप, दीपक, शुभम, प्रदीप तिवारी, लक्ष्मी, रोमा आदि रहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page