केएसवी कालेज आफ फार्मेसी के!...कैंपस प्लेसमेंट में 244 छात्र छात्राओं ने कराया था पंजीकरण,चयनित हुए 108 प्रतिभागी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूसंश द्वारा संचालित केएसवी कालेज आफ फार्मेसी मरदापुर सादात में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट में कुल 244 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें से कुल 108 प्रतिभागियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। चयनित होने वालों में डी फार्मा के 87 और जीएनएम के 21 प्रतिभागी शामिल रहे। नियुक्ति पत्र पाकर प्रतिभागियों के चेहरे चमक उठे। उल्लेखनीय है कि एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा, बी फार्मा और पैरामेडिकल के छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हर वर्ष होता रहा है और प्रति वर्ष कैंपस प्लेसमेंट से प्रतिभागी लाभान्वित होते हैं। संस्था के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने सभी नवनियुक्त प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। इसके साथ ही विफल हुए छात्रों को और प्रयास करके अगली बार सफलता हासिल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य विमल सिंह, डॉ. रामअवध यादव, पालीटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल इंजी. दिलीप राठौर, लक्ष्मी, रोमा, नन्दिनी, राजेश, सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।
Komentáře