top of page
Search
alpayuexpress

कोटेदार की नहीं चलेगी मनमानी!...अधिकारियों ने दिया आश्वासन जल्द होगा कार्यवाही

कोटेदार की नहीं चलेगी मनमानी!...अधिकारियों ने दिया आश्वासन जल्द होगा कार्यवाही


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


जखनियां/गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिले में कोटेदारों के आतंक से पूरे गरीब राशन कार्ड धारक परेशान है वही एक तरफ जहां शासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है की शासन के द्वारा दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी राशन कार्ड धारक को कोई भी दिक्कत न हो लेकिन वही कुछ ऐसे कोटेदार हैं जो यह ठान लिया है कि हम मनमानी करेंगे किसी से कोई डर नहीं है लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब कोटेदार राशन धारकों से डरेंगे पूरा राशन देने के लिए मजबूर हो जाएंगे लगातार खबरों के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है

सभी लोगों के बिच जागरूकता लाई जा सके वही बात करें विकासखंड जखनिया के रामपुर बलभद्र के कोटेदार की तो वहां के ग्रामीण भी कोटेदार से परेशान हैं कुछ लोग तो ऐसे हैं कोटेदार के खिलाफ अपनी जुबान नहीं खोलना चाहते हैं वहीं कुछ लोग जब कोटेदार के सामने जुबान खोलने हैं तो वह अपनी धौस दिखाने लगते हैं और आए दिन राशन धारकों से पर यूनिट 1 से 3 किलो राशन कम देते हैं लगातार इसके संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर जखनिया से बात किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 2 दिन के अंदर जांच करके कार्यवाही किया जाएगा।

1 view0 comments

コメント


bottom of page