हंसराजपुर/शादियाबाद/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
क्या हंसराजपुर पुलिस चौकी की छत्रछाया में ? !..भोर में ही खुल जाता है दारू ठेका, छात्र-छात्राओं सहित महिलाओं को होती है समस्या
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
हंसराजपुर/शादियाबाद:- भोर में ही खुल जाता है दारू ठेका दारू पीकर रोड पर दारूबाज करते हैं ड्रामा आए दिन देखने को मिलती ही घटनाएं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा नहीं होती है कोई कार्रवाई मामला हंसराजपुर बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है जहां पर भोर में ही दारू ठेका खुल जाता है और दारु बाज का आवागमन शुरू हो जाता है दारू पीकर लोग सड़कों पर गाली गलौज करते हैं जिससे आने जाने वाली महिलाओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है तो वही उसी रास्ते से बच्चे विद्यालय आते जाते हैं और उनकी हरकतों से उन पर बुरा प्रभाव पड़ता है देखा जाए तो अंग्रेजी शराब की दुकान मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी हंसराजपुर स्थित है लेकिन उन्हें इस बात की भनक नहीं लगती है कि किस तरह से रोड पर दारू पीकर हंगामा किया जाता है तो वही शादियाबाद पुलिस भी पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है कहीं न कहीं इस तरह से पुलिस प्रशासन का ऐसे दारू ठेकेदारों पर कार्रवाई ना करना एक बड़ी समस्या बनी हुई डीलरों का काम है केवल मदिरा बेचना लेकिन हंसराजपुर में वहीं पर बैठकर दारूबाजो का दारु पीने का अड्डा बना हुआ है
コメント