top of page
Search
alpayuexpress

खंड विकास अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का!...किया औचक निरीक्षण,तीन बिंदुओं पर मिली खामियां

खंड विकास अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का!...किया औचक निरीक्षण,तीन बिंदुओं पर मिली खामियां


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के गौरा खास गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का आज सुबह 10:00 बजे खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण कर नौ बिंदुओं पर जांच की गई। जिसमें तीन बिंदुओं पर खामी पाई गई। जिसको उच्च अधिकारियों को अवगत कारण। इस मौके पर 100 बालिकाओं का पंजीकृत था जिसमें 57 बालिका उपस्थिति पाई गई। आर ओ का पानी पीने योग्य नहीं है। तथा बच्चों को मच्छरों से बचने के लिए खिड़कियां में जाली नहीं लगी है। तथा बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन दिया जाता है, साथ ही विद्यालय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी। इस विद्यालय में कुल 12 स्टाफ मौजूद है। सबसे बड़ी समस्या बच्चों को शुद्ध पानी पीने और मच्छरों से बचने का कारगर उपाय नहीं की गई है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page