खबर का हुआ असर!...बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिरनो खंड शिक्षा अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
जनवरी शनिवार 18-1-2025
गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर ब्लॉक संसाधन केंद्र,कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो ने बीते दिन वृहस्पति को दोपहर तक ताला बंद कर अधिकारी सहित कर्मचारी गायब होने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दुबे से स्पष्टीकरण मांगा है । जानकारी के अनुसार खबर का हुआ असर के तहत आज दिन शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र बिरनो में लगातार चल रहे , मनमानी के कारण आए दिन कभी विद्यालय बंद तो , कभी अध्यापक गायब रहे , कि कहावत तो पुरानी हो चुकी थी ।
लेकिन नए साल में नई कहावत को चरितार्थ करने के लिए बिरनो खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे । जिसमें खुद खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दुबे अपने रिटायरमेंट होने की 15 दिन पहले से ही जिम्मेदारी परिपूर्ण होने के कारण गायब रहे । अब देखना है कि बीआरसी बिरनो के कार्यालय पर लटकते ताले का जिम्मेदार कौन है । इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए , स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है । बेसिक शिक्षा अधिकारी के कड़ी निर्देश के कारण शिक्षा क्षेत्र बिरनो ही नहीं बल्कि गाजीपुर जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।
Comments