top of page
Search
alpayuexpress

खानपुर पुलिस का गुड वर्क!...अवैध तमंचे संग 10 हजार रूपए का ईनामियां गैंगस्टर हुआ गिरफ्तार

खानपुर पुलिस का गुड वर्क!...अवैध तमंचे संग 10 हजार रूपए का ईनामियां गैंगस्टर हुआ गिरफ्तार


रामजन्म सोनकर पत्रकार


खानपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध तमंचे संग 10 हजार रूपए के ईनामियां गैंगस्टर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। सूचना के बाद पुलिस ने गहिरा तिराहे से एक संदिग्ध को पकड़ा और थाने लाए। उसके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस मिला। उसने अपना नाम कमालुद्दीन नट कमाल पुत्र स्व. शिवबल नट निवासी तरांव चंदवक जौनपुर बताया। उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज था। जिसके बाद उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। उस पर 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। टीम में एसओ प्रवीण यादव सहित एसआई जयप्रकाश सिंह, अवधनारायण उपाध्याय, हेकां अनिल वर्मा आदि रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page