खानपुर/नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
खानपुर व नंदगंज के समाधान दिवस में पहुंचे एसपी ने सुनी फरियाद!...मौके पर पहुंचकर करें समस्या का निस्तारण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने नंदगंज व खानपुर थानों में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान उन्होंने वहां आए फरियादियों से उनके समस्याओं के बाबत जानकारी ली और अधीनस्थों को निर्देशित किया कि वो समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर जाकर स्थिति देखें और निस्तारित करें। बिना मौके पर गए निस्तारण न हो। कहा कि पूर्व के मामलों के भी समाधान के लिए काम करें। इसी क्रम में सैदपुर नगर स्थित कोतवाली परिसर में फरियाद सुनने के लिए उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता पहुंचे। इस दौरान कुल 23 प्रार्थना पत्र आये। इस मौके पर ईओ आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल शिवप्रसाद वर्मा आदि रहे।
Comments