खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर को दूसरे ट्रेलर ने मारी टक्कर!...चालक की मौत, खलासी की हालत गम्भीर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
देवकली। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर थोथिया नाला के पास शनिवार को तड़के 5 बजे पहले से खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर में दूसरा गिट्टी लदा ट्रेलर पीछे से टकरा गया। जिसके चलते दूसरे ट्रेलर चालक की मौत हो गयी, वहीं खलासी बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा। वहीं शव को पोस्टमार्टम को भेजा। गिट्टी लेकर वाराणसी से गोरखपुर जा रहे ट्रेलर को चालक ने कुंवरपुर थोथिया नाले के पास खड़ा कर दिया। तभी गिट्टी लदा दूसरा ट्रेलर पीछे से उसमें टकरा गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने गाड़ी में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला। पुलिस ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां मीरजापुर के बिरोही निवासी चालक धीरज यादव 26 की मौत हो गई, वहीं खलासी दीपक विश्वकर्मा का ईलाज चल रहा है। नंदगंज एसओ कमलेश पाल ने बताया कि सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।
Comments