सेवराई/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गहमर और बारा में धान क्रय केंद्र का!..एसडीएम सेवराई ने किया निरीक्षण, बारा केंद्र प्रभारी मिले अनुपस्थित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सेवराई।एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने गहमर और बारा में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। दोनों क्रय केंद्र पर धान की तौल की जा रही थी। बारा क्रय केंद्र प्रभारी राजेश राय अनुपस्थित मिले। यहां पर किसान फखरुद्दीन खां के धान की तौल की जा रही थी, लेकिन धान रखने के लिए बोरा उपलब्ध न होने के कारण तौल प्रभावित रही। गहमर क्रय केंद्र प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि धान खरीद के लिए पर्याप्त मात्रा में बोरा उपलब्ध है। एसडीएम ने केंद्रों पर मौजूद किसानों से धान खरीद में आ रही समस्याओं को भी जाना। एसडीएम ने बताया कि क्रय केंद्रों की कमियों के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।
Comments