सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गाजीपुर जिला बना विजेता!...वेद इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय द्वितीय यूपी क्वान की डो प्रतियोगिता हुई संपन्न
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर:- बसुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल मे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 27 नवंबर से होने वाली तीन दिवसीय क्वान की डो प्रतियोगिता में यूपी टीम के चयन के लिए दो दिवसीय द्वितीय यूपी क्वान की डो प्रतियोगिता बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को समाप्त हुई जिसमें जनपद गाजीपुर विजेता हुई ।प्रतियोगिता में मेजबान गाजीपुर के अलावा बलिया, जौनपुर, अलीगढ़, महाराजगंज, सहारनपुर, चंदौली, वाराणसी, रायबरेली, मिर्जापुर, भदोही आदि जिलों से विभिन्न भार वर्गों के करीब 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। दो दिनों तक यहां प्रतियोगिता होने के बाद करीब 55 सदस्यीय यूपी की टीम का चयन होगा। वो टीम दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। रविवार को समापन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी व अपरजिलाधिकारी अरूण सिंह उपस्थित हुए। वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव एवं प्रबंध समिति ने स्वागत किया। खेल के समापन पश्चात मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश,कोतवाल शिवप्रताप वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments