top of page
Search
alpayuexpress

गाजीपुर जिले का चमत्कारी अस्पताल जहां चिकित्सक रहते हैं महीनों से गायब!...सीएमओ है छुट्टी पर लौटने प

गाजीपुर जिले का चमत्कारी अस्पताल जहां चिकित्सक रहते हैं महीनों से गायब!...सीएमओ है छुट्टी पर लौटने पर करेंगे चिकित्सक की तैनाती


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


भीमापार। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक ऐसा चमत्कारी अस्पताल है जहां चिकित्सक ही गायब रहते हैं आपको बताते चलें कि योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर निरंतर योजनाएं शुरू कर रही है। इसके लिए सरकार प्रति वर्ष स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी भी कर रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति कुछ और ही हैं। भीमापार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सरकार के दावे को झुठला रही है। स्थिति ये है कि इस अस्पताल में पिछले चार माह से सुविधाएं तो दूर, डॉक्टर ही नहीं हैं। जिससे मरीजों को इमरजेंसी की कौन कहे, छोटे से इलाज के लिए भी अन्यत्र जाना पड़ता है। यहां आने वाले मरीज अपने इलाज के लिए फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय और चौकीदार के भरोसे हैं। चिकित्सीय सुविधाओं के लिए इस स्वास्थ्य केंद्र पर भीमापार न्याय पंचायत के दर्जनों गांव के लोग निर्भर हैं। लेकिन यहां चिकित्सक ही नहीं हैं। यहां अब तक जिस चिकित्सक की तैनाती थी, उनका ट्रांसफर हो चुका है। जिसके बाद से आज तक केंद्र में किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। स्थानीय लोग तैनाती के लिए के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक और सांसद से भीे मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी अभी तक इस संबंध में किसी जनप्रतिनिधि ने पहल नहीं की। भीमापार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेनेबवाले भाजपा नेता रघुवंश सिंह पप्पू ने बताया कि इस बाबत सीएमओ से बात हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद में चिकित्सकों की कमी है एक सप्ताह के अन्दर किसी चिकित्सक की तैनाती कर दी जायेगी। सीएमओ से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस समय छुट्टी पर हूँ। छुट्टी से वापस आने पर बात करेंगे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page