top of page
Search
alpayuexpress

गाजीपुर जिले की यह कैसी है कानून व्यवस्था ? जिसमें विधवा महिला को "दबंग दलाल" दे रहा है,जान से मारने और बर्बाद करने की धमकी


गाजीपुर जिले की यह कैसी है कानून व्यवस्था ?

जिसमें विधवा महिला को "दबंग दलाल" दे रहा है,जान से मारने और बर्बाद करने की धमकी

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जनवरी शनिवार 11-1-2025गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर एक विधवा महिला को अपना पैसा वापस मांगने पर दबंग दलाल के द्वारा जान से मारने की धमकी और बर्बाद कर देने की बात आमने आई हैं। और विधवा महिला अपने पैसे वापस पाने के लिए डर-डर की ठोकरे खा रही है और अधिकारियों से अपनी गुहार लगा रही है,अगर देखा जाए तो गाजीपुर जिले के एसपी ईरज राजा मामले को संज्ञान में लेते हैं तो इस विधवा महिला की समस्या का समाधान हो सकता है लेकिन मरदह थाना के थानाध्यक्ष को तहरीर प्राप्त होने के बाद कहां तक विधवा महिला की समस्या समाप्त होता है या नहीं यह एक बहुत बड़ा सवाल है?

आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला ? न्याय के लिए पति के मरने के बाद से भटक रही विधवा ने थानाध्यक्ष से लगाई गुहार,अपने बेटी के साथ पहुंची थाने सुनाई आपबीती तो जांच में जुटी पुलिस। थाना क्षेत्र के नोनरा गांव की विधवा महिला ने शनिवार को स्थानीय पुलिस से लगाई न्याय की गुहार।मालूम हो कि सीता सिंह पत्नी स्व.राजनरायण सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाया कि 60 हजार रुपए भूमि पट्टा कराने के नाम पर वर्ष 2018 में लिया है जबकि आज तक पट्टा नसीब नहीं हुआ।जब पीड़िता अपने पति के निधन उपरांत उक्त व्यक्ति से अपना पैसा मांगने लगी तो उसने धमकी भरे लहजे में जान माल की धमकी दे डाली जिसके बाद डरी सहमी विधवा असहाय होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।मालूम हो कि महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने झांसा देते हुए मुझे व मेरे पति से कहा कि लेखपाल,कानूनगो तथा तहसील के उच्चाधिकारी से मेरी अच्छी पकड़ है मैं अपने गांव के कई लोगों का पट्टा बिना प्रधान के प्रस्ताव का करवा दिया हूं,आपके गांव में जो कृषि भूमि है उसमें से 6 विस्वा आवंटन करा दूंगा,जिसके एवज में लेखपाल प्रस्ताव बनवाने के नाम पर 15 हजार रुपए, कानूनगो से रिपोर्ट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपए,तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपए तथा भूमि आवंटन स्वीकृति के नाम पर 35 हजार रुपए सहित कुल 80 हजार लिया गया।बार-बार भूमि का अभिलेख मांगने पर वर्षों तक उक्त व्यक्ति दबंगई बल पर आज-कल टालते रहा।किसी तरह 20 हजार रुपए वापस किया।गांव के कुछ संभ्रांत लोगों को लेकर महिला जब उक्त व्यक्ति के दरवाजे पहुंची तो जान से मारने की धमकी देने लगा इसी दौरान उसके पति की मौत हो गई।जब अपना शेष पैसा मांग रहीं हैं तो उक्त व्यक्ति मारने पीटने तथा उठवाने की धमकी देते हुए बोल रहा है कि मेरा पीछा छोड़ दो वरना तुमको बर्बाद कर दूंगा।इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता ने पीपनार गांव निवासी राकेश पांडेय उर्फ मुन्ना के उपर उक्त आरोप लगाते हुए तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन करते हुए विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

46 views0 comments

Comments


bottom of page