top of page
Search
alpayuexpress

गाजीपुर पैरामिलिट्री वॉरियर्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा!...प्रथम योगदान अमर शहीद हवलदार जगपति राम से किया शुभारंभ

गाजीपुर पैरामिलिट्री वॉरियर्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा!...प्रथम योगदान अमर शहीद हवलदार जगपति राम से किया शुभारंभ

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


जनवरी शुक्रवार 17-1-2025

गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां पैरामिलिट्री वॉरियर्स वेलफेयर ट्रस्ट गाजीपुर द्वारा अमर शहीद हवलदार जगपति राम का 25वीं शहादत दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस शहादत दिवस पर सभी गाजीपुर पैरामिलिट्री वॉरियर्स वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने एकजुट होकर अपने ट्रस्ट का प्रथम योगदान स्व. अमर शहीद हवलदार जगपति राम के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया । तत्पश्चात अमर शहीद के पत्नी को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ सहित कुछ सहयोग राशि के रूप में चेक दिया । इस 25वें शहादत दिवस पर गाजीपुर पैरामिलिट्री वॉरियर्स वेलफेयर ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष परमहंस राय ने कहा कि हम अपने ट्रस्ट के माध्यम से गाजीपुर के वीर सपूत जो सीआरपीएफ में सेवा करते हुए , शहीद/ दिवंगत हुए , कर्मियों के उत्तराधिकारियों , आश्रितों , सेवानिवृत्ति एवं सेवारत कर्मियों एवं उनके आश्रितों को वित्तीय एवं सामाजिक क्षेत्र में मदद करने का कार्य करेंगे । एवं उन्होंने यह भी आह्वान किया जो भी गाजीपुर से सीआरपीएफ में कार्यरत/ सेवारत हैं , वह इस संगठन से जुड़े ताकी भविष्य में योगदान दे सकें । इस कार्यक्रम के दौरान आज कई रिटायर्ड सीआरपीएफ के अधिकारियों सहित कर्मचारियों को माल्यार्पण करते हुए , अंग वस्त्र वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर गाजीपुर जनपद के सीआरपीएफ के सेवारत एवं कार्यरत अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे ।

46 views0 comments

コメント


bottom of page