गाजीपुर से बिहार तक फैला है पशु तस्करी का जाल!..दो शातिर पशु तस्कर चार पहिया वाहन व चाकू सहीत हुवे गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कोतवाली क्षेत्र की परसा गांव के पास से पुलिस ने शुक्रवार को तीन पशु तस्करों को तीन राशि गोवंश के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पशु तस्करों के पास से एक दो राशि गाय एवं एब बछड़ा के अलावा एक चार पहिया गाड़ी व चाकू भी बरामद हुआ है। सब इंस्पेक्टर संतोष यादव ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्कर काफी दिन से गांव तस्करी के कार्य में शामिल बताया जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के समीप वाले जिलों से पशुओं की तस्करी कर बिहार में ले जाकर बध करने हेतु बेचा करते हैं पकड़े गए पशु तस्करों में परविंद कुमार पुत्र कमलेश सिह ग्राम इकौनी थाना नरही जिला बलिया एवं शमतुला नट पुत्र दरोगा नट गाँव मिर्जा बाद मनिया थाना भावरकोल शामिल हैं जिन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर संतोष यादव के अलावा कांस्टेबल विमल यादव एवं बलिराम यादव मौजूद रहे।
Comments