चिंतन दिवस के कार्यक्रम पर!....क्विज प्रतियोगिता में ज्योति और निबंध प्रतियोगिता में प्रतीक्षा ने मारी बाजी
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बुधवार को विश्व स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की जयंती स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट दिनेश सिंह यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रमोद कुमार यादव, लूदर्स कन्वेंट इंटर कॉलेज गाइड प्रभारी सिस्टर अंजना एवं गाइड कैप्टन श्वेता कश्यप ने लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। पूरी दुनिया में यह दिवस चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस अवसर पर स्काउट गाइड के नियमों, प्रतिज्ञा एवं मूल्यों पर विमर्श करते हुए युवाओं को समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार किया जाता है। चिंतन दिवस के कार्यक्रम में पीजी कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, आदर्श इंटर कॉलेज, लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज, राम प्रसाद कुशवाहा स्मारक इंटर कॉलेज छावनी लाइन एवं टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर के स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एक क्विज, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में ज्योति पासवान प्रथम एवं जयति जैन द्वितीय स्थान पर रही जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रतीक्षा प्रथम एवं सोनू द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में ईशानी दुबे प्रथम एवं खुशी गोंड द्वितीय स्थान पर रही। विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित जनपद रोवर-रेंजर संयोजक डॉ मनोज मिश्र, रेंजर प्रभारी डॉ शिवकुमार एवं डॉ अशोक सिंह द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनवरी के प्रथम सप्ताह में राजस्थान में आयोजित नेशनल जंबूरी रैली स्काउट गाइड की विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन जिला संगठन आयुक्त गाजीपुर दिनेश कुमार सिंह यादव ने किया तथा आभार ज्ञापन जनपद रोवर-रेंजर संयोजक डॉ मनोज मिश्रा ने किया।
Comments