top of page
Search
alpayuexpress

जखनिया के "मातृभूमि संगठन" को मिल रहा जोरदार समर्थन!..जिले का मात्र एक तहसील जखनिया,जो सड़कों के लिए लगा रही गुहार

जखनिया के "मातृभूमि संगठन" को मिल रहा जोरदार समर्थन!..जिले का मात्र एक तहसील जखनिया,जो सड़कों के लिए लगा रही गुहार


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मातृभूमि संगठन जखनिया ने एक मुहीम चलाया है। रोड नहीं तो वोट नहीं इस मुहिम को जोरदार समर्थन मिल रहा है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि यह समस्या हर गांव या हर लोगों का सर्वोपरि है। इसका निजात पाना अति आवश्यक है। अगर बात करें गाजीपुर जनपद की तो लगातार जनता द्वारा सड़क बनाने की मांग उठाई जा रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो और नेताओं, और ग्राम प्रधान को मानव जैसे लगता है कि मोतियाबिंद हो गया है। कुछ दिखता ही नहीं है। कि अपने-अपने क्षेत्र में हमें किस प्रकार से अपने कार्यों का निर्वाह किया जाए बीते दिन मातृभूमि संगठन के द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं का मुहिम चलाया गया है। जिसकी शुरुआत हो गई है। आपको बता दें कि कनुवान चट्टी पर सड़क मरम्मत का कार्य चालू कर दिया गया है। यह कोई विधायक का फंड ना तो ग्राम प्रधान के फंड से हुआ है। यह एक समाजसेवी गांव निवासी राम नगीना सिंह के लड़के पप्पू सिंह अपने पैसे से सड़क मरम्मत करवा रहे हैं। हो सकता है इस सराहनीय कार्य से उन मोतियाबिंद हुए आंखों में शायद रोशनी भर जाए इस कार्य से आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है। यह मुहिम लगातार जारी रहेगा जब तक संगठन को सफलता न मिल जाएं कुछ दिन पहले जखनिया के वर्तमान विधायक वेदी राम जी द्वारा सदन में उन्होंने इन समस्याओं को प्रमुखता से रखा खैर यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है। अब देखना यह होगा कि अब इस मुहिम को जनता क्या नाम देगी

1 view0 comments

Comments


bottom of page