जम्मू काश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का दौरा!...जिले के कई विद्यालयों के कार्यक्रमों मे की शिरकत।
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जम्मू काश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने खरडीहा महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे हुये शामिल। 47 छात्र छात्राओं को वितरित की उपाधियां।जगजीवन राम इंटर कालेज रेवतीपुर के कार्यक्रम मे भी की शिरकत।कार्यक्रमों के बाद वाराणसी के लिये रवाना हुये एलजी मनोज सिन्हा।जहां आज जम्मू काश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दौरा किया।अपने दौरे के तहत एलजी मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के कई विद्यालयों के कार्यक्रमों मे शिरकत की।एलजी मनोज सिन्हा खरडीहा महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे शामिल हुये।उन्होने महाविद्यालय के 47 छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की।उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जगजीवन राम इंटर कालेज रेवतीपुर के कार्यक्रम मे भी शिरकत की।उन्होने कालेज के छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया।कार्यक्रमों के बाद मनोज सिन्हा वाराणसी के लिये रवाना हुये।
Comments