जिला पंचायत का कार्य बहुत साफ-सुथरा हो रहा है- अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत
मीडिया से रुबरू होते हुए अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि संतोष सिंह नाम का जिला पंचायत में कोई ठेकेदार नहीं है
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुजीत मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिला पंचायत का कार्य सभी क्षेत्रों में बहुत साफ-सुथरा हो रहा है,अगर कहीं शिकायत आती भी है तो कार्य का जांच कराया जाता है।
वहीं ठेकेदार संतोष सिंह के कमीशन के आरोप का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि संतोष सिंह नाम का जिला पंचायत में कोई रजिस्टर्ड ठेकेदार नहीं है और न ही इनका कोई रजिस्टर्ड फर्म है।
उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में कमीशन का आरोप बेबुनियाद है।
अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह सत्य से परे है,और कहीं न कहीं वीडियो को तोड़- जोड़कर बनाया गया है।
Commentaires