top of page
Search
alpayuexpress

झील में तब्दील हुई सड़क!...पानी की निकास नहीं होने से,आवागमन करने वाले लोगों को करते है मुश्किलों का

झील में तब्दील हुई सड़क!...पानी की निकास नहीं होने से,आवागमन करने वाले लोगों को करते है मुश्किलों का सामना


रामजन्म सोनकर पत्रकार


नंदगंज। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर धरवां चट्टी से सौरम जाने वाली सड़क हाल ही में हुई बारिश के बाद झील में तब्दील हो गई है। चट्टी से तकरीबन 100 मीटर आगे की सड़क के पानी में डूब जाने के कारण यहां पर नारकीय स्थिति पैदा हो गई है। इससे लोगों को पैदल व साइकिल से गुजरना भी अब मुश्किल हो चला है। पानी का कोई निकास नहीं होने से सौरम तक जाने वाली इस सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से ग्रामीणांचल के छात्र-छात्राएं नंदगंज पढ़ने को जाते हैं परंतु सड़क की दुर्दशा से उनका आना-जाना भी दुष्कर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश के बाद ऐसा हाल है तो भारी बारिश के बाद क्या होगा। सड़क के एक तरफ मिट्टी भराई के कारण स्थिति और विकट हो चली है जिससे पानी सड़क पर ही लगा हुआ है। ग्रामीणों ने धरवां चट्टी से सौरम जाने वाली सड़क की दुर्दशा की ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page