top of page
Search
alpayuexpress

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ!...ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अध्यक्ष बने इंजिनियर जितेन्द्र कुमार यादव

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ!...ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अध्यक्ष बने इंजिनियर जितेन्द्र कुमार यादव


इंजिनियर आशीष कुमार खरवार बने जिला सचिव हुआ सभी का जोरदार स्वागत

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जनवरी शनिवार 11-1-2055

गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ,ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग,जनपद-ईकाई में जनपदीय कार्यकारणी पुनर्गठन का आयोजन अवर अभियन्ता कक्ष (ग्रा०अ०वि०) विकास भवन में किया गया।जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी इं० अरूण प्रताप सिंह,अतिरिक्त महासचिव,डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ,ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग,उ.प्र.लखनऊ, इं० शशिपाल,मण्डल संयोजक मण्डल-वाराणसी,इं० सुरेन्द्र प्रताप,जनपद अध्यक्ष द्वारा जनपदीय कार्यकारणी पुनर्गठन को सम्पन्न कराया गया।मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष पूर्व कार्यकारणी द्वारा त्याग पत्र दिया गया।तदोपरान्त नवीन कार्यकारणी का पुनर्गठन डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ,ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के सभी सदस्यो द्वारा सर्वसम्मति से किया गया।जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।इंजिनियर जितेन्द्र कुमार यादव अध्यक्ष,इं०आशीष कुमार खरवार सचिव,इं० देवराज प्रजापति उपाध्यक्ष,

इं० राजकुमार कुशवाहा वित्त सचिव,इं० रूपेश कुमार

संयुक्त सचिव चुने गए।सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया।

30 views0 comments

Comments


bottom of page